![]() |
image credit: Pinterest.com |
Highlights:
Xiaomi की तरफ से ये काफी कमाल का फ़ोन लांच किया गया है Redmi Note 8 Pro बहुत पहले ही लांच हो चूका है लेकिन Redmi Note 8 Pro को थोड़ा सा रंग दिया है। अब हमे ये फ़ोन एक अनोखे रंग में भी मिल सकता है जो Coral Orange होने वाला है।
- Redmi Note 8 Pro new Variant
- Colour: Coral orange
- 64 Megapixel camera
- special Edition by Xiaomi
वैसे इस बार Xiaomi ने अपने हर एक फ़ोन के नए रंग निकले है जैसे की redmi note 9 का Red prime कलर के साथ amazon prime सेल में बेचा गया था। तो अब हमे हर बार शिओमी की तरफ से अब बहुत सारे सरप्राइज मिलने वाले है।
रेडमी की तरफ से जो रेडमी नोट 8 प्रो को coral orange color दिया है वो काफी कमाल है। कही कही इसमें भी हमे कमी देखने को मिल सकती है कियोकि ये फ़ोन technology में काफी पीछे हो चूका है लेकिन फिर भी शिओमी ने ये फ़ोन उन लोगो के लिए जारी किया है जो लोग महंगे फ़ोन को लेने में समर्थ नहीं है।
लेकिन सवाल ये उठता है की भारत में अभी तक इन Chinese कंपनी को इतना बढ़ावा कियो ? एक तरफ भारत पूछता है की chinese company को भारत में से कैसे भगाये लेकिन दूसरी तरफ भारत के ही लोग Chinese product को बढ़ावा दे रहे है।
और इस चीज़ को किया कहे भारत देश से प्यार या china से लगाव ??
0 Comments