और देखा जाए तो भारत में सभी तरह के app होने चाहिए कियुकी हम अब तक सिर्फ चीन के ऊपर निर्भर थे और इस बात को हम भी जानते है की चीन के टक्कर के app बनाने में थोड़ी भोत दिक्कत तो आ सकती है। अब एक उदाहरण ही ले लेते है जैसे Shareit उसके मुकाबले कोई भी app अब तक इतनी speed से डाटा transfer नहीं कर पाते है।

भारत में jioswitch नाम का app है तो data, app, photo, video को transfer करने के लिए लेकिन shareit जैसी speed किसी app के पास नहीं है अभी तक।
किन्तु भारत में 59 chinese app ban किये जाने के बाद अब ये भोत जरुरी हो गया है की भारत में भारत के app ही चले ताकि भारत के लोगो का निजी data भारत में ही रहे और भारत का पैसा भारत में ही रहे।
जय हिन्द ! जय भारत !
0 Comments